logo

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की सुनीता चौधरी सहित 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

18 जनवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी


अयोध्या, 18 जनवरी। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी होगी। इस प्रकार कुल 14 उम्मीदवाराें ने नामांकन कराया है।


शुक्रवार को रिर्टनिंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के अन्तर्गत विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारम्भ हुई। नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार 17 जनवरी को राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की सुनीता चौधरी सहित 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा चंद्रभान पासवान और सपा अजीत प्रसाद ने पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। भाजपा से चन्द्रभान पासवान 1 सेट, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 1 सेट, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से सुनीता चौधरी 1 सेट, भारतीय उत्कर्ष पाटी से प्रत्याशी पियारेलाल 1 सेट, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी संतोष चौधरी 1 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में कंचनलता 1 सेट, अरविन्द 1 सेट, अमित 1 सेट, बाबूराम 1 सेट, भोलानाथ 1 सेट, वेद प्रकाश 1 सेट व जितेन्द्र कुमार ने 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया ।

4
1589 views