logo

*रक्तदान से बड़ा पुण्य नहीं- रामलाल शर्मा*

श्याम पाराशर
चौमूँ । जयपुर रोड स्थित ममता ब्लड सेंटर में स्वर्गीय भास्कर सोरेला की 10 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि रक्त दान महादान है,रक्तदान से बड़ा पुनीत काम कोई नहीं है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष एन.आर. यादव, अभिषेक सोरेला, मोहन जलुथरिया, सूरज भान सारण, शैलेन्द्र भोमाका, नवीन गोठवाल, पंकज गोठवाल, हरीश वर्मा, नितिन गोठवाल, राहुल बिंवाल, आशीष गोठवाल आदि उपस्थित रहे।

9
984 views