logo

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कोरी समाज ने भी उतारा अपना प्रत्याशी

अयोध्या।

जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियो में इस बार काफी गहमागहमी का माहौल है बात करे बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जिनके नामांकन में कई ऐसे लोग शामिल नही हुए जिन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी में टिकट के लिए दावेदारी की थी जिनमे दो पूर्व विधायक भी थे। वही दूसरी ओर सपा से टिकट न मिलने पर बागी हुए सूरज चौधरी ने सपा सांसद पर तमाम तंज कसते हुए आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसके बाद आज़ाद समाज पार्टी ने उन्हें मिल्कीपुर विधानसभा से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया। बसपा ने इस उपचुनाव से बायकाट किये हुए है। इन सबके बीच अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज ने भी इस विधानसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदारी करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोरी भोलानाथ भारती को प्रत्याशी बनाया। भोलानाथ कोरी आज कचेहरी प्रांगण में 2 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भोलानाथ के नामांकन में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल थे। सामाजिक न्याय मोर्चा ने अखिल भारतीय कोरी/कोली समाज के प्रत्याशी कोरी भोलानाथ को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए मोर्चा के संस्थापक भी नामांकन में मौजूद रहे। भोलानाथ भारती ने मिल्कीपुर क्षेत्र में बढ़ती हुई बेरोजगारी और आर्थिक चर्चा करते हुए कहा कि विगत कई दशकों से राजनीतिक पार्टियों की सरकारों में वरिष्ठ मंत्री व विधायक के रूप में जन प्रतिनिधित्व किया लेकिन इस क्षेत्र में रोजगार के लिए किसी भी प्रकार के कोई कल कारखाने, औद्योगिक इकाई नही लगवाया गया, देखा जाए तो कई दशकों में जो गरीब रहा और गरीब होता चला गया कुछ चुनिंदा चहते लोग ही फली भूत हुते है।
उन्होंने मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा मिल्कीपुर के सम्मानित मतदाता हमें अपना सेवक के रूप में सेवा का अवसर दें मै छोटा या बड़ा राजा बनने नहीं आया हूं। सामाजिक न्याय मोर्चा ने हमारा समर्थन किया है सामाजिक न्याय मोर्चा और हमारा मुख्य मकसद है क्षेत्र की जनता के न्याय के लिए अन्याय के विरोध में सभी समाज के उपेक्षित वंचितों को सम्मान देने का और किसी के साथ भेदभाव न करने का वचन लेता हूँ। जैसा कि होता आया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बसपा के जिला अध्यक्ष रोशन लाल त्यागी, नागेश्वर नाथ कोरी संस्थापक सामाजिक न्याय मोर्चा, पूर्व ब्लाक प्रमुख लल्लन कोरी, श्याम लाल कोरी पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी, सामाजिक न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश गौड़, संरक्षक पवन कुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्नीलाल अनार्य, एडवोकेट राजू कोरी, समरजीत करी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कोरी कोली समाज, एडवोकेट रवीश कौशल, शनि नागवंशी सीनियर अधिवक्ता, भरत लाल कोरी, सहित मिल्कीपुर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

60
385 views