logo

श्री फाउंडेशन की तरफ से जिला कारागार रायबरेली में बंदियों को बांटे गए ऊनी वस्त्र #raebareli #up #congress

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्री फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल की है। इस अवसर पर 'श्री फाउंडेशन' के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री मनोज द्विवेदी "दादा श्री" के नेतृत्व में जिला कारागार, जनपद- रायबरेली में निरुद्ध निर्धन/ गरीब बंदियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में "दादा श्री" के छोटे भाई आकर्षण द्विवेदी जी और श्री फाउंडेशन के लीगल एडवाइजर कुमार विवेक द्विवेदी एडवोकेट ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अमन कुमार सिंह जी, जेलर श्री हिमांशु रौतेला जी, एवं जिला कारागार के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 'श्री फाउंडेशन सामाजिक संस्था' ने भविष्य में लगातार ऐसे समाजसेवी कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया है। यह एक प्रशंसनीय पहल है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए की गई है।

3
2670 views