logo

प्रार्थीया पुष्पा देवी के पुत्र अमन पाठक के साथ कुछ अराजक तत्वों ने नाई की दुकान से अगवा कर मारपीट कर घायल किया

जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में प्रार्थीया पुष्पा देवी जो कि गंभीर पुरा की मूल निवासी हैं, के पुत्र अमन पाठक जो कि नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था कुछ अराजक तत्वों ने आकर अमन पाठक से चौथ मांगी ना देने पर अमन पाठक को नई की दुकान से अगवा कर घर ले गए नाक पर घूंसा मारा और घायल अवस्था में छोड़ दिया होश आने पर जैसे तैसे घर पहुंचा तो प्रार्थी अपने पुत्र को साथ लेकर थाना सासनी गेट लेकर गई तो पुलिस कर्मियों ने थाने से भगा दिया l प्राथमिकी दर्ज नहीं की l

7
1250 views