जालोर के सांचौर में 74 राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
जालौर । सांचौर में 74 राज्य जूनियर वर्ग ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें वन एवं पर्यावरण मंत्री श्रीमान सुखराम जी विश्नोई के अगुवाई में समापन समारोह हुआ। इसमें प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में जयपुर द्वितीय स्थान अजमेर रहा वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान नागौर ने प्राप्त किया जिसमें द्वितीय स्थान सीकर रहा।