सड़क की हालत खराव होने की बजह से ग्रामीणों ने किसान यूनियन के साथ विकास खण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
आज दिनाँक 17/05/2025 को ग्राम पंचायत रौसेन सौरिख कन्नौज में मेन रास्ता के बहुत खराव होने से ग्रामवासियो ने किसान यूनियन को साथ लेकर ब्लाक जाकर श्री निरंजन तिवारी- विकास खण्ड अधिकारी सौरिख कन्नौज को ज्ञापन सौंपा जिसमें श्री राम सिंह कश्यप- प्रदेश अध्यक्ष, मोहित राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री संदीप राजपूत- जिला सलाहकार, श्री रामराज कश्यप- तहसील अध्यक्ष, श्री व्रजेश यादव- जिला अध्यक्ष, रघुवीर कश्यप- जिला उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे। विकास खण्ड अधिकारी श्री तिवारी ने आस्वशन दिया कि बहुत जल्द समस्या का निस्तारण करेंगे।