
खबर का हुआ असर जाँच के दिये गए निर्देश
का हुआ असर
खंड विकास अधिकारी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
आपको बता दें कि दो दिन पहले क्षेत्रीय संवादाता भोला पाठक ने कुठौन्द ब्लाक की न्याय पंचायत ईंटो के ग्राम अजीतापुर की खबर प्रकाशित की थी
ईटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में हो रहे नाला खुदाई और पुलिया निर्माण कार्य में पुनः विक्रय प्रतिबंधित सीमेंट एवं 3 नम्बर ईटा, बड़ी गिट्टी आदि घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर खबर चलाई थी
गांव के विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित होने के उपरांत बीडीओ कुठौन्द ने संज्ञान लिया है।
खण्ड विकास अधिकारी कुठौन्द गजेन्द्र सिंह ने दूरभाष पर
संवाददाता भोला पाठक से बात कर बताया कि
जांच हेतु लैटर बना दिया है, जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
एक दो दिन में जांच की जायेगी।
अब देखना यह है कि दबंग ठेकेदार के भ्रष्टाचार पर लगाम लगती है, या फिर लीपापोती करके मामले को रफा दफा कर दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि गुणवत्ता विहीन मानक के बिपरीत हो रहे कामों की गहनता से जांच होनी चाहिए और भ्रष्टाचारी ठेकेदार सचिव और भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाए।
ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट में डाला जाए, किसी अन्य ठेकेदार के द्वारा नाला और पुलिया निर्माण कार्य को करवाया जाए।