logo

उड़ीसा के पुरी में बिहार के लाल ने लहराया परचम । राष्ट्रीय पुरस्कार से हुआ सम्मानित ।

उड़ीसा
पुरी में सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव 2024-25 के आयोजित कार्यक्रम के दौरान
बिहार राज्य के समस्तीपुर के दो लाल ने उड़ीसा के पूरी में परचम लहराते हुए युवा समाज सेवी अजय कुमार और रंधीर कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार इंस्पिरेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति जागरूकता फैलाने एवं जरूरतमंदों को मदद करने सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर समाज के कोने कोने में सामाजिक सुधार के विभिन्न इलाकों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं ।
इसलिए मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा साथी उनके आदर्श विचार एवं उनके पथ पर चलने के लिए उत्साहित हैं।
ये बिहार के दो युवा लाल अजय व रंधीर ने जाने माने संस्था एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे और चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन से जुड़कर वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसी अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल है ।
इस पुरस्कार को पाकर अजय कुमार ने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, व रंधीर कुमार ने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए ईंधन का काम करेगा। और मैं समाजिक कार्यों को दुगुनी ऊर्जा के साथ काम करूंगा। इस उपलब्धि के लिए इन्हें गांव के सम्मानित सदस्य, माता-पिता, गुरुजन और उनके साथियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए अजय व रंधीर ने सीकेएनकेएच उड़ान उत्सव के संचालन मंडल एवं सभी बधाई देने वालों के प्रतीक अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया।

56
12829 views