रोहतास पुलिस व STF ने बड़े रैकेट का किया खुलासा: 45 करोड़ की अवैध लॉटरी एवं 4 करोड़ के उपकरण जब्त, 5 गिरफ्तार _________________________________
_________________________________रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस एवं एसटीएफ ने 45 करोड़ रुपये की लॉटरी और 4 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित इब्राहिमपुर में एक राइस मिल में की गई। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस पूरे मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और ईडी से जांच कराई जाएगी। गुरुवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्यप्रकाश व एसपी रौशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। डीआईजी ने बताया कि गत तीन दिनों से अवैध लॉटरी को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसमें डेहरी में दो जगहों पर छापेमारी की गई। वहां से बरामद सामग्रियों व गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के बाद चेनारी के खुर्माबाद स्थित पवन झुनझुनवाला का राइस मिल मेसर्स गजानन सिद्धि विनायक फूड लिमटेड में छापेमारी की गई। यहां से अवैध लॉटरी और प्रिंटिंग मशीन जब्त हुई है। जब्त लॉटरी टिकट की कीमत लगभग 45 करोड़ रुपए आंकी गई है। साथ ही 4 करोड़ के लॉटरी बनाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। बताया कि वर्ष 2023 से राइस मिल परिसर में बने एक बड़े घर में अवैध लॉटरी का प्रिंटिंग कर बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, ओडिसा समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बिक्री के लिए भेजा जाता था। इस मामले में पटना से आई एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस ने यहां छापेमारी शुरू की थी। उन्होंने बताया कि डेहरी स्थित राजेश गुप्ता के घर व खुर्माबाद चावल मिल में की गई छापेमारी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसका सरगना पवन झुनझुनवाला अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार लोगों में काराकाट निवासी मनीष कुमार, सूर्यपुरा निवासी रविंद्र कुमार डेहरी 12 पत्थर निवासी रिशु गुप्ता, सुभाष कुमार व सागर कुमार शामिल है। बताया कि डेहरी के बारहपत्थर निवासी पवन झुनझुनवाला पूर्व में भी लॉटरी व जुआ समेत अन्य कई कांडों में जेल जा चुका है। डेहरी नगर थाना में उसके खिलाफ पांच कांड दर्ज हैं। इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों में भी अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।