logo

तुलसियापुर। ढेबरुआ क्षेत्र के चौराहे

तुलसियापुर। ढेबरुआ क्षेत्र के चौराहे पर मंगलवार की रात जेसीबी और कार की टक्कर में दो भाइयों की मौत से सनसनी फैल गई। लोग इसे हादसा न मानकर साजिश बता रहे हैं। इसी बीच पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने उधर से गुजर रही डीएम की गाड़ी की गाड़ी को रोक दिया और कार्रवाई की मांग की। वहीं जेसीबी संचालक के एक पुत्र का हाथ कटकर अलग होना भी संदिग्ध स्थिति माना जा रहा है। मृतकों के परिजनों ने बताया की मंगलवार की रात लगभग आठ बजे मृतक अवधेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसने अवधेश को तुरंत ढेबरुआ बुलाया। जिसके बाद अवधेश अपने छोटे भाई धीरेश के साथ बोलेरो से ढेबरुआ चला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या कर उनका हाथ काटकर अलग कर दिया गया। उन्हें मारने के बाद हत्यारों ने उन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार में बैठा दिया।


डीएम की गाड़ी को रोककर की फरियाद
ढेबरूआ क्षेत्र में जेसीबी संचालक के पुत्रों के शव का पोस्टमार्टम करा रहे परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से गुहार लगाई।
मृतक के परिजन धर्मेंद्र सैनी और राकेश सिंह, हन्नान खान, गुड्डु श्रीवास्तव और सत्यानंद आदि ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने से जा रहे डीएम डॉ. राजागणपति आर के वाहन को रोक दिया।
विज्ञापन


डीएम के सामने परिजनों ने दोनों युवक की हत्या का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। डीएम ने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस बीच कुछ देर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई वाहन जाम में फंस गए।

0
8 views