logo

सोनारी आदर्श वेलफेयर सोसाइटी नौवें फेज एवं रेड क्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर। आज सोनारी क्षेत्र में आदर्शनगर नौवा फेज में आदर्श वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन आदर्श वेलफेयर सोसाइटी, रेड क्रास सोसाइटी एवं जमशेदपूर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

शिविर में सबसे पहले रक्तदान रिंकू रंजन के द्वारा किया गया। इस शिविर में भाजपा सोनारी मंडल के मीडिया प्रभारी श्री अनिर्वान राय ने उपस्थित होकर रक्तदान किया। इस शिविर में करीब 50 यूनिट खून का संग्रह हुआ। कमिटी के कर्मठ कार्यकर्ता  आनंद कुमार ने कहा "ऐसे शिविर का आयोजन पिछले चार साल से किया जा रहा है। सोसाइटी के रहने वाले किसी भी जरूरतमंद लोगों को जरूरत पर सोसाइटी के द्वारा रक्त दिलाया जाता है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  धनन्जय दे,  ओम प्रकाश सिंह, सुरजीत राय, अर्नब घोष,आनंद ,सुधीर, संजय केसरी, महिला कार्यकर्ता में निशी नायर, गार्गी घोष, मीना भौमिक, झूमा दे,  गीता दत्ता उपस्थित हुईं।

126
14719 views