logo

सीआईएसएफ कांस्टेबल को ड्यूटी पर जाने के दौरान ग्रामीण ने फूलों का माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

संवाददाता:- नरेन्द्र कुमार
गुरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथखाप पंचायत के आरसी कला गांव निवासी शिक्षक देवानंद कुमार के पुत्र ऋषभ कुमार ने सीआईएसफ कांस्टेबल मे अपना मुकाम हासिल कर अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रोशन किया है।जब ऋषभ गुरुवार को अपने घर से ड्यूटी चेन्नई जाने लगे तभी उनके माता पिता के साथ ग्रामीणों ने फूलों का माला पहनाकर पुष्प वर्षाते हुए जोरदार स्वागत किया।वही शिक्षक देवानंद कुमार द्वारा बताया गया कि ऋषभ गया में रहकर एसएससी जीडी का तैयारी करता था और उनका बचपन से शौक था देस रक्षा करने की आज उन्होंने जिस शौक को दिल से ठाना था उस मुकाम को हासिल कर अपने माता पिता के साथ अपने गांव का नाम रोशन किया।ऋषभ के माता ललिता देवी द्वारा बताया गया कि ऋषभ बचपन से पढ़ने मे काफी मेहनती था और वह दिन रात मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल कर देस की रक्षा के लिए हमेशा निष्ठा पूर्वक तात्पर्य रहेगा।मौके पर राजेश पासवान,रविरंजन पासवान,मल्होत्री देवी, अनरवा देवी, बादल कुमार समेत भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे

1
2151 views