किशनगढ़ : विधायक डॉ विकास चौधरी ने महाविद्यालय के किए निरीक्षण व दिशा निर्देश दिए।
विधायक विकास चौधरी ने आर के पाटनी महाविद्यालय का निरिक्षण किए। महाविद्यालय में 20 लाख से अधिक के कार्यो का अनुशंसा किया गया। और छात्राओं के परेशानियों समझा गया व दिशानिर्देश दिए।
डॉ चौधरी ने बताया कि पूर्व में मैं भी छात्र संघ के नेता रह चुके हैं।
डॉ चौधरी ने महाविद्यालय में सम्पूर्ण सुविधाओं का जायजा लिया व प्रशासनिक दिशा निर्देश देते हुए, वहां पर खेल - कुद व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया है।
पुराने भवनों के मरम्मत व रंग - रौशनी व खिड़की, दरवाज़े किए जाएं, खेल मैदान, बोटनिकल गार्डन। पुराने भवनों में एल ए डी ट्यूब लाइट की अनुशंसा किया गया।
पुराने बंद पड़े बोरवेल को शुरू करवाने, तथा महिला छात्रावास में गेट की मरम्मत करवाएं।
वालीबॉल कोर्ट का निर्माण करवाएं जाने कि अनुशंसा किया गया।
महाविद्यालय में विधायक जी का छात्राओं ने भव्य स्वागत व आभार प्रकट किया गया।।
विधायक डॉ विकास चौधरी जी ने रतनलाल कमललाल पाटनी महाविद्यालय का सम्पूर्ण सुविधाओं व विधी - व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।