समय पर पहुँचने पर भी Air India ने Flight में बैठने नहीं दिया यात्री को
नई दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज 16-01-2025 को एक यात्री को तब Flights में बैठने दिया जब उसकी flight का समय दिल्ली से तिरूवनंतपुरम 9:25 था और वह एयरपोर्ट में अन्दर आ कर चैकिंग करवा कर मुख्य 53 नंबर गेट पर पहुँचता है तो वहाँ पर बैठा अधिकारी कहता है की आप लेट हो चुके हों परन्तु flight को चलने में अभी 10 mint का समय बचा हुआ था । लेकिन उसको flight में बैठने नहीं दिया । Air India का यह कारनामा बहुत ही शर्मनाक है । क्योंकि जब Flight लेट हो जाता है यात्री को इंतज़ार करना पढ़ता है लेकिन जब यात्री एक मिनट लेट हो जाता है तो यात्री को कुछ नहीं मिलता है यह भारत के हवाई सेवा का हाल है । क्योंकि जब आप व्यक्ति को एयरपोर्ट के अन्दर कर लेते हैं और उसका समान जमा कर लेते हैं तो उसको flight की सुविधा देना उनका अधिकार होना चाहिए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रहे है