logo

तिकोला घाट से पु​ल​ निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी

तिकोला घाट से पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं करने से लोगों में तीव्र आक्रोश है। धरना प्रदर्शन करते हुए लोगों का आज लगभग 11 दिन है। आज लोगों का आक्रोश काफी बढ़ता हुआ दिखाई दिया लोगों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि यदि सरकार तिकोला घाट से पुल का निर्माण नहीं करवाती तो  वे अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे। 

   उक्त धरना प्रदर्शन में कई गांव के लोगों के साथ किसान यूनियन की मण्डल अध्यक्ष मालती कुशवाह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला महासचिव अपराध अंकुश मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब चिश्ती के  आदि लोग सम्मिलित थे।

\

220
14968 views