
लुधियाना:-लुधियाना में भयानक हादसे में बिजली ठप्प,ड्राइवर को किया गिरफ्तार
लुधियाना:-लुधियाना में भयानक हादसे में बिजली ठप्प,ड्राइवर को किया गिरफ्तार
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा) : लुधियाना में भयानक हादसे में बिजली ठप्प रहने की खबर सामने आई है, जिससे लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, बीती रात रोंग साइड से आ रहे ट्राले ने बिजली के ट्रांसफार्मर को जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्राला तूड़ी से भरा हुआ था और बैक करते समय जस्सीयां के पास मोड़ पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को इतनी जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस दौरान टक्कर होने से खंभे तथा ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गए, जिससे सारे इलाके की बिजली ठप्प हो गई। मौके पर पॉवरकॉम के एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि देर रात ट्राला ड्राइवर ने ट्रांसफार्मर को टक्कर मार कर गिरा दिया जिससे साथ लगते इलाके की बिजली प्रभावित हुई है। ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। ट्राले की टक्कर से जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई ट्राला मालिक से करवाई जाएगी। फिलहाल ड्राइवर को लेकर पुलिस द्वारा तफ्तीश की जाएगी तथा बनती करवाई भी की जाएगी।
इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ तथा एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि ट्रांसफार्मर के पास एक शराब का ठेका भी है जहां अक्सर लोग आते-जाते रहते हैं। ट्राले को लेकर यह भी बताना आवश्यक है कि आखिर मोडिफाई किए हुए ऐसे वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति कहां से मिलती है।