पुर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह ग्राम मौहाभांठा के पास देखा गया शेर, ग्रामीणो में दहशत का माहौल....
पुर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह ग्राम मौहाभांठा के पास देखा गया शेर, ग्रामीणो में दहशत का माहौल.....
बेमेतरा जिला के साजा क्षेत्र के मोहगांव,मौहाभाठा गांव के पास पुर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के खेत के पास ग्रामीणो द्वारा एक शेर को देखा गया है जो काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है जो पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ,बेमेतरा साजा के वन विभाग कर्मचारियों के द्वारा शेर की खोजबीन चालू कर दी है और आसपास के मार्ग को फिलहाल के लिए बंद किया गया है।
ग्रामीण में शेर को देखने जितनी उत्सुकता है उतना ही डर का माहौल भी बना हुआ है। पुलिस टीम द्वारा ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल कर शेर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है वहीं कुछ ग्रामीण शेर के डर भाग कर पेड़ पर चढ़ कर अपनी जान बचाई है। लेकिन अभी तक शेर तक नहीं पहुंच पाया है।