logo

स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया:धार्मिक आयोजन होने से नई पीढ़ी भी इससे जुड़ती है: टंडन

गहोई-वैश्य समाज द्वारा आयोजित की जा रही भागवत कथा में रोज अलग-अलग अभिनय किए जा रहे हैं, कही प्रभु बालक रूप में कन्हैया तो कही बामन रूप में कथा स्थल आ रहे हैं। पांचवें दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन ने कथा व्यास अंशुमान महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अंत मे गहोई वैश्य समाज द्वारा मुकेश टंडन का साल श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इससे हम और हमारी नई पीढ़ी भी आध्यात्म से जुड़ी रहेगी और समाज की एकजुटता बनी रहेगी। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण को डलिया में लेकर आने का सौभाग्य गगन खैरा और माता यशोदा बनने का सौभाग्य रुचि खैरा को प्राप्त हुआ। रोजाना अलग-अलग प्रसादी का वितरण भक्तो द्वारा किया जाता है।

126
14790 views
  
107 shares