भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा : विशाल चौधरी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा क उत्तराखंड निकाय चुनाव हेतु जनता के लिऐ जारी किया गया भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है।
हम भाजपा को चुनौती देते है कि यदि हिम्मत है तो भाजपा 2018 निकाय चुनाव का घोषणापत्र लेकर जनता के बीच आकर वोट माँगे।
भाजपा के सभी प्रत्याशी मतदाताओं से सिर्फ वोट की अपील करती नजर आ रहे है लेकिन जनता आज उनसे पिछले पाँच साल का रिपोर्ट कार्ड माँग रही है।
आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव मे उत्तराखंड की जनता को 16 गारंटी दी है, हमारी सरकार ने अपनी गारंटी को दिल्ली-पंजाब मे पूरा कर के दिखाया है। हम उत्तराखंड मे भी जनता के विश्वास को टूटने नही देंगे।
यह चुनाव भाजपा-काँग्रेस गठबंधन बनाम आम आदमी पार्टी का हो चुका है, काँग्रेस नेता आंतरिक तौर पर कई वार्डो मे आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों को हराने के लिऐ भाजपा का प्रचार कर रहे है। इनकी बौखलाहट जनता को स्पष्ट दिखाई दे रही है, इस बार उत्तराखंड मे जनता आप को अपना आशीर्वाद देकर ऐतिहासिक जी दर्ज कराऐगी।