logo

दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर ब्लैक कोबरा सांप का डरावना नजारा, 10 मिनट तक रुकी वाहनों की आवाजाही

सिंग्रामपुर///
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक विशालकाय कोबरा सांप का डरावना नजारा देखने को मिला। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की दानीताल और धवा लाइन के जंगल में सड़क पर बैठे इस सांप को देखकर दोनों तरफ वाहनों की आवजाही बंद हो गई। करीब 10 मिनट तक वाहनों की कतार लग गई और लोग मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिए।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को जंगल में छोड़ दिया और आवाजाही शुरू हो पाई। दानीताल डिप्टी रेंजर हरलाल रैकबार ने बताया कि सड़क पर सर्प के बैठे होने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सर्प को जंगल में छुड़वाकर जाम को खुलवाया।

इस घटना के दौरान, सांप करीब 10 से 15 मिनट तक एक सा बैठा रहा, लोगों के द्वारा भागने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सांप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह ठंडी में धूप का आनंद लेता रहा। अचानक से स्टेट हाईवे पर फन उठाए बैठा ब्लैक कोबरा सांप लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

1
42 views
  
1 shares