logo

अधिवक्ता आनंद गोप की निधन पर जताया शोक

जगन्नाथपुर l जगन्नाथपुर अनुमंडल में कार्यरत अधिवक्ताओं ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद कुमार गोप की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है l उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण का दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किये l स्वर्गीय गोप 19 वर्षों से चाईबासा कोर्ट में एडवोकेट का कार्य देख रहे थे l मौन धारण में नोटरी पब्लिक सह अधिवक्ता सोमा कोड़ा, नरेश कोड़ा, अजित तिरिया, तिरिल तिरिया, संजीव लामये, बीरेंद्र बालमुचू, भूषण लागुरी मौजूद थे l

17
1345 views