logo

सराहनीय कार्य थाना बुढाना जनपद मुजफ्फर नगर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतु वाँछित/वारण्टी अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण मे बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 03/2025 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में चल रहे वांछित अभियुक्त 1. अंकित पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम बसी खुर्द थाना बुढाना मु0नगर 2. रोहित पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बसी खुर्द थाना बुढाना मु0नगर व मु0अ0स0 02/2025 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त बिल्लू उर्फ शाहिद पुत्र अशफाक निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता व सम्बन्धित मु0अ0स0 व धारा*
01.अंकित पुत्र जोगेन्द्र निवासी ग्राम बसी खुर्द थाना बुढाना मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 03/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
02.रोहित पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बसी खुर्द थाना बुढाना मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 03/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
03.बिल्लू उर्फ शाहिद पुत्र अशफाक निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर सम्बन्धित मु0अ0सं0 02/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बुढाना मु0नगर ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
अभियुक्तगण का मशकन ग्राम बसीखुर्द व रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना मु0नगर
*गिरफ्तारी का दिनांक-*
दि0 16.01.2025
*गिरफ्तारी करने वाली टीम–*
1.निरीक्षक श्री रूपकिशोर शर्मा
2.निरीक्षक अपराध श्री धर्मवीर सिंह
3.व0उ0नि0 श्री ललित कुमार शर्मा
4.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव
5.है0का0 30 कृष्णपाल
6.का0 361 विनीत कुमार
7.का0 2017 प्रदीप कुमार
8.का0 1401 आकाश कुमार
9.का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना बुढाना मु0नगर*

0
6410 views