logo

शिक्षिका अर्चना सिंह भूषण स्मृति सम्मान से सम्मानित हुईं


शिक्षिका अर्चना सिंह हुईं सम्मानित
काकद्वीप पश्चिम बंगाल में महराजगंज की कवयित्री अर्चना सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धराधाम इंटरनेशनल के मुखिया डॉ सौरभ पांडेय ने स्मृति चिन्ह् और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम में विशिष्टअतिथि के तौर पर सैयद सादान और युवा समाजसेवी डॉ नारायण यादव,निदेशक एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड,डॉ विनय श्रीवास्तव,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर, प्रणय श्रीवास्तव अश्क,बालाघाट मध्यप्रदेश तथा बतौर मुख्य अतिथि डॉ सौरभ पांडेय(निदेशक धराधाम इंटरनेशनल) उपस्थित रहे जिनके कर कमलों से सभी साहित्यकारों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता माता जी पूर्णोदय परिवार श्रीमती राधा देवी ने की।
काकद्वीप पश्चिम बंगाल में महराजगंज की कवयित्री अर्चना सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धराधाम इंटरनेशनल के मुखिया डॉ सौरभ पांडेय ने स्मृति चिन्ह् और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम में डॉ सरिता सिंह गोरखपुर डॉ अन्नपूर्णाबाजपेयी ,साधना त्रिपाठी इंदुप्रिया, अनामिका शर्मा अनु, अशोक दुबे, ,डॉ विभा प्रकाश,अर्चित सावर्णि ,डॉ आकांक्षा रूपा, रजनी कटारे आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं l

0
3917 views