logo

पैगामे इंसानियत के बैनर तले बैठक हुई सम्पन्न।।

पैगामे इंसानियत के बैनर तले बैठक हुई सम्पन्न।।


रामपुरा:- नगर में स्थित राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इण्टर कॉलेज में मुस्लिम समुदाय ने पैगामे इंसानियत के बैनर तले बैठक सम्पन्न हुई।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजा रामपुरा केशवेंद्र सिंह जूदेव व हाजी सिद्दीकी राईन तथा कार्यक्रम का आयोजन राजा केशवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। बुधवार को पैगामे इंसानियत मुहिम के तहित नगर में मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठकर समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखा गया। बैठक में उपस्थित हाजी सिद्दीकी राईन में कहा वर्तमान में मुस्लिम समुदाय में हमारे भाई अपने बच्चों को शिक्षा की और मोड़े तथा अपनी बेटियों को शिक्षित आवश्यक बनाये। जिसमे दो अपने दोनों परिवारों को अच्छी तालीम दे सके। समाज मे दहेज के नाम पर गरीबों को शोषण किया जा रहा हैं तो जल्द से जल्द बंद होना चाहिए। हमे हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना है। पैगामे इन्सानियत मंच का मूल उद्देश्य हैं कि समाज मे फैल रही कुरीतियों जैसे शराब, जुआ, दहेज, अशिक्षा आदि जैसी नीतियों को समाज से उखाड़ फेंकना हैं। आपस मे सभी एक भाईचारा कायम करते हुए आपस मे मिलजुल कर रहे।बैठक में पहली मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख को याद करते हुए कहा कि हमारी माताये बहने भी शिक्षा ओर अग्रसर हो तथा समाज व देश का नाम रोशन करें।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजा केशवेंद्र सिंह जूदेव, हाजी सिद्दीकी राईन, मुहम्मद सलीम मंसूरी, इकबाल मंसूरी, अब्दुल कादिर मंसूरी, सानू खान, नईम खान, डॉ रसूल सागर साहब आमीन आसिफ खान अल्ताफ सभासद रहीश पठान आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

0
84 views