logo

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय से पुष्पेन्द्र राजपुरोहित को राजस्थान सरकार में आगामी बजट सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया।।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय से अध्यनरत व राजस्थान के बालोतरा जिले से पुष्पेन्द्र राजपुरोहित ने नेशनल यूथ डायलॉग कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रीयों से विचार विमर्श किए, जो माननीय प्रधानमंत्री जी को सराहनीय लगा।।
मौसम और पर्यावरण मंत्री के साथ रात्रि भोजन किया, व आनन्द महिन्द्रा व पवन गोयनका से मुलाकात हुआ।
पुष्पेन्द्र के सफलता पर राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. आनंद भालेराव जी ने बधाई प्रेषित किया।।
पुष्पेन्द्र के विचार :-
1) आयात पर निर्भर उधोग - इंजीनियरिंग कॉलेज में बायो-लैब, सेमीकंडक्टर कोर्स हो।
2) इंवेस्टमेंट लिंक्ड इंसेंटिव - जिससे कि इंवेस्टर उत्तर भारत में इंवेस्ट करें।
3) सि्कल इंडिया 2.0 - छात्रों व मजदूरों को सि्कल ट्रेनिंग दिया जाएं, जिससे कि बेरोज़गारी में कमी आएं।
4) लोकल टु ग्लोबल - ग्रामीण क्षेत्रों में बना सामान, विदेशों में बिके। ई-कॉमर्स के द्वारा लोगों (जनता, किसान, व्यवसाय) को जागरूक करें।
पुष्पेन्द्र ने समाज के लिए बड़ी कदम बढ़ाए हैं।
जिलें वासियों को उम्मीद के साथ-2 खुशी का भी माहौल है।।।

110
7409 views
2 comment  
  • Santu Kumar

    congratulations 🎉🎉

  • Santu Kumar

    Thanks for watching AIMA Media family or supporting. Rajasthani culture and historical society news fastest and suitable update