झारखंड के हजारीबाग से लेकर राची तक NH 33 पर फैला है जाली अस्पतालो का जाल
झारखंड मे लगभग सभी नेशनल हाईवे के अगल बगल फरजी डॉक्टरो और जाली अस्पतालो का जाल बीछा हुआ है ।
ऐ सभी अस्पताल सरकारी अस्पतालो के डॉक्टरो के देख रेख मे फल फुल रहे हैं ।
और उनके मोटी कमाई का साधन बना हुआ है और सरकार अनजान बन कर तमाशा देख रही है ।
कहने को तो हमारा भारत काफी विकास कर रहा है पर ना जाने हमारे देश मे से फरजी डॉक्टरो का जाल कब समाप्त होगा ।
ऐ समाज के कोढ ना जाने कब दुर होगे और जनता के जीवन से खीलवाड कब बंद होगा ।