logo

डालमिया नगर में रेल कारखाना निर्माण हेतु बजट फंड आवंटन का पत्र उपमुख्यमंत्री को सोपा गया


वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार डेहरी ऑन सोन बिहार

टीम डेहरीयंस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को 2025-26 के बजट मे डेहरी ऑन सोन -बंजारी -तिउरा पिपराडीह रेल लाइन और डालमियानगर मे रेलवे का एक्सेल वैगन मरम्मत और कपलर कारखाना खोलने के लिये फरवरी 2025 के बजट मे फण्ड आवंटन का ज्ञापन दिया l
पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल अंतर्गत डेहरी ऑन सोन-बंजारी-पिपराडीह रेल लाइन के निर्माण की घोषणा वर्ष
2008 में की गई थी लेकिन पिछले 15 वर्षों में सिर्फ सर्वे एवं मिट्टी परीक्षण का कार्य किया गया है I वर्त्तमान समय में इस रेल लाइन अभी तक फाइलों तक ही सीमित रखा गया है l डेहरी ऑन सोन - बंजारी-पिपराडीह रेल लाइन योजना बिहार के शाहाबाद के सभी जिलो के लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है l
इस रेल लाइन का निर्माण होने से क्षेत्र के लाखों घनी आबादी रेल परिवहन से सीधे तौर
पर जुड़ पाएगी इस रेल लाइन मे 1933-84 से पहले 16 स्टेशन डेहरी ऑन सोन - डेहरी सिटी - शंकरपुर - इंद्रपुरी - तिलौथू बाजार -तिलौथू - रामडिहरा - तुम्बा - बंजारी - रोहतास बकनौरा - रोहतास फ़ोर्ट - बौलिया रोड - महादेवपूरी भद्रा - निमहात- नौहट्टा रोड - तिउरा पिपराडीह थे, जिसकी लम्बाई 67 किलोमीटर थी l इस रेल लाइन क़ो बन जाने से सीधा लाभ इस जिले के रेल परिवहन से वंचित लोगों को मिलेगा | बिहार के ऐतिहासिक धरोहर रोहतास किला, महादेव खोह,चौरासन मंदिर, तुतला भवानी धाम, कशिश वॉटरफॉल, इंद्रपुरी बराज तक का सफर भी पर्यटकों एवं प्रदेश के लोगों के लिए काफी सुगम हो
जाएगा | दक्षिण बिहार के लिए यह रेल लाइन काफी महत्वपूर्ण है और इसे आगे चोपन तक विस्तार किया जाये ताकी यात्रीयो क़ो उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों की दुरी 400-500 किलोमीटर कम हो जाएगी और करोडो की राजस्व की भी प्राप्ति होंगी l
डेहरी ऑन सोन के डालमियानगर मे स्थित एशिया के बड़े औद्योगिक परिसर में शुमार रोहतास उद्योग के दिवालिया होने के बाद इसे सरकार ने लिक्विडेशन में डाल दिया। इसके बाद 2007 में रेलवे ने 219 एकड़ जमीन में फैले इस उद्योग परिसर को क्रय कर लिया। 2009 में तत्कालीन रेलमंत्री ने यहां हाई एक्सेल बैगन मरम्मत व कपलर निर्माण कारखाना की आधारशिला भी रख दी, लेकिन सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। 23 जून 2017 को रेल मंत्रालय ने यहां रोहतास उद्योग के कबाड़ को बेचने व यहां रेल बैगन मरम्मत कारखाना लगाने के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी रेलवे की एक एक इकाई को दी l कारखाने के कबाड़ क़ो बेच कर लगभग 90 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ l 2015 में विधानसभा चुनाव के पूर्व डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद यहां रेल कारखाना लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संसद मे कहा की कारखाना 2022 मे चालू हो जायेगा l 2022 मे डीआरएम, डीडीयू और महाप्रबंधक,हाजीपुर के द्वारा प्रस्तावित रेल कारखाना का निरिक्षण भी किया गया l इससे पहले भी प्रधानमंत्री औऱ रेल मंत्री को टीम डेहरीयंस के द्वारा पत्राचार किया जा चूका है l

0
2579 views