logo

अभिनव कला संगम द्वारा सामाजिक समरसता समन्वय को परिपूर्ण करने का सफल कार्यक्रम किया गया


प्रख्यात चिकित्सक जनप्रतिनिधि अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल हुए

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार डेहरी ऑन सोन बिहार

सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था
अभिनव कला संगम परिवार द्वारा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर झुनझुनवाला वाटिका प्रांगण स्टेशन रोड डेहरी में सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया संस्था के सचिव नंदन कुमार ने कहा की यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और समन्वय को परिपूर्ण करने के लिए समाजिक परिचर्चा के रूप में प्रतिवर्ष की जाती है मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही एवं व्यंजनों का आनंद लोगों ने लिया सम्मानित अतिथियों का स्वागत डेहरी डांस चैंपियनशिप के छात्राओं के द्वारा गुलाब की कली और पुष्प वर्षा से की गई शहर के जाने माने समाजसेवी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक पदाधिकारी प्रख्यात चिकित्सक एवं पूर्व विधायक जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुमार सिंह उपेंद्र मिश्रा जगनारायण पांडे चंद्रगुप्त मेहरा रामजी रंजन तस्लीम उल हक मुकेश पांडे प्रेम पाठक सत्येंद्र कुशवाहा सिंटू सिंह अजय कुमार संजय कुमार मिथिलेश कुमार रविकेश उपाध्याय रवि कुमार राम अवतार चौधरी मनजीत कुमार शमशे खान मनोज उपाध्याय इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के युवा पत्रकार भी शामिल हुए
पूर्व विधायक डॉ. सत्यनारायण यादव वरीय चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह , प्रतिष्ठित व्यवसाई अरुण गुप्ता , भाजपा नेता राजू गुप्ता , मनीष कुमार
रिंकू सोनी , मनीष कुमार सिंह मान सिंह , ECRKU अध्यक्ष
वीरेंद्र पासवान , अनुमंडल विधिक संघ अध्यक्ष उमाशंकर पांडे मुटूर पांडे , वरिष्ठ अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह , आर पी एफ प्रभारी रामविलास राम , समाजसेवी अजय सिंह , वीरेंद्र सिंह , सैफउल हक , दीपक पांडे अरुण शर्मा, लालू चौधरी , आरएसके पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह , यश उपाध्याय , दीपक कुमार गुप्ता , सहित समाज सैकड़ो गणमान्य , संस्था की ओर से संस्थापक सदस्य जीवन प्रकाश गुप्ता , ठाकुर कुंज बिहारी उर्फ मन्ना जी , अध्यक्ष मोहम्मद वारिस अली , महा सचिव मनोज अज्ञानी , सचिव नंदन कुमार , वरिष्ठ सलाहकार एवं पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह , मुन्ना सिंह , संतोष सिंह , कीर्तन श्रीवास्तव , रवि तिवारी , बृजेश मिश्रा , मुकेश राज , प्रेम प्रकाश , विजय चौरसिया , शादाब सिद्दीकी , शिव गुलाम , कार्तिक कुमार , मनोज पांडे , वैभव कुमार "पंकज" , विजयवंशी , संजय गुप्ता , उमेश प्रसाद सिंह , उपेंद्र गुप्ता , शंभू सैम , भोला कुमार , राहुल कुमार , अजय कुमार सिन्हा , प्रशांत कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह , जीतू सिंह , पिंटू जी , मृणाल गुप्ता , कलाम हाशमी , सरोज उपाध्याय इत्यादि ने आगत अतिथियों को सम्मान देते हुए अभिनंदन किया संस्था के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया

12
3976 views