बुरहानपुर जिले की कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी संयुक मोर्चा की कल होने वाली 51 सुत्रीय ज्ञापन के सम्बन्ध मे बैठक का आयोजन किया गया l
बुरहानपुर जिले की अधिकारी ,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की कल होने वाली 51 सूत्रीय ज्ञापन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया ।
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर।जिसमें कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, संयुक्त मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित सहित मोर्चा के विभिन्न घटक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने बताया कि मध्य प्रदेश के 6:50 लाख कर्मचारी अधिकारी एवं 4:50 लाख पेंशन धारी कर्मचारियों के अलावा प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी स्थाईकर्मी कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी सहित शासन के समस्त 56 विभागों के कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के संबंध में बैठक में चर्चा की गई जिसमें सर्वश्री शिक्षक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राऊत, शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमर पाटील, लिपिक वर्गी के अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव ठाकुर हेमंत सिंह, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौकसे, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष अताउल्लाह खान सहित विभिन्न विभागों के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने कल दिनांक 16 जनवरी 2025 को होने वाले महायापन में सभी कर्मचारियों अधिकारियों को उपस्थित होने का आह्वान किया 51 सूत्रीय ज्ञापन में समस्त विभागों की जो लंबित समस्या है उस संबंध में चार चरणों में आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत प्रथम चरण 16 जनवरी 2025 को दोपहर 4:00 बजे माननीय एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा इसके उपरांत अगले तीन चरण 24 जनवरी, 7 फरवरी एवं अंतिम ज्ञापन भोपाल में दिया जाएगा उपरोक्त जानकारी विजेश राठौर ,प्रमिला सगरे, श्रीमती कल्पना पवार द्वारा दी गई*