सरकारी जमीन पर पेट्रोल पंप निर्माण से प्रशासन आया हरकत में।
भणियाणाः सरकारी जमीन पर पेट्रोल पंप निर्माण से जुड़ा मामला बाद प्रशासन आया हरकत में, भणियाणा उपखंड अधिकारी रजत लोहिया पटवारियों की टीम के साथ पहुंचे मौके पर, मौके पर हो रहे सरकारी जमीन के खसरे से पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य रुकवाया, बाद में कलेक्टर के दिए निर्देश, भणियाणा उपखण्ड अधिकारी पहुंचे मौके पर, मौके की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए उपखंड अधिकारी ने बनाई जांच कमेटी, शुरुआत जांच में SDM ने माना 'पेट्रोल पंप का निर्माण सरकारी जमीन पर हो रहा ।