logo

हज़रत अली के जन्मदिन पर अनेक कार्यकम सम्पन्न

रायबरेली 14 जनवरी 2025 !

पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स०अ०) के दामाद दुनियाँ के पहले इमाम ख़लीफा शूरवीर मौला-ए-कायनात हज़रत अली इब्ने अबू तालिब के 1427वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर शहर के सुपर मार्केट में बहुचर्चित संस्था मासूमीन फाउण्डेशन (रजि०) के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ भण्डारा / लन्गर का अयोजन किया गया जो दिन भर चलता रहा। कार्यक्रम में हजारों श्रृद्धालुओं के अलावा जनपद के हर क्षेत्र से शहर में आने वाले सभी वर्गों के हज़ारों लोगों ने लन्गर में शिरकत करके संस्था की सेवायें सहर्ष प्राप्त किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने संस्था को सहयोग भी प्रदान किया।

याद रहे कि 30 आमुल फील अरबी कैलेण्डर के महीने रजब की 13 तारीख़ मुताबिक सन् 0598ई0 को मक्का शहर (मुल्क हिजाज-सऊदी अरब) में अति पवित्र स्थल ख़ानऐ काबा (खुदा का घर) के अन्दर आज से 1427 वर्ष पूर्व हज़रत अली का जन्म हुआ था जिसमें काबे की दीवार ख़ुदा के हुक्म पर चन्द सेकण्ड के लिए पहले खोली गई ।तत्पश्चात् यथावत् हो गयी जिस पर भारत के एक हिन्दू शायर ने कहा कि "दीवार द्वार बन गई एक पल में देखिए, स्वागत अली की माँ का बड़ा शानदार है"।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार एस०ई० यू०पी०पी०सी०एल० रायबरेली ने कार्यक्रम में उदगार व्यक्त करते हुए रायबरेली के नौजवानों एवं फाउण्डेशन के पदाधिकारियों की सराहना करके हौसला अफज़ायी की, इसके साथ ही शिया जुमा मस्जिद गुलाब रोड के इमामे जुमा मौलाना शहवार हुसैन काज़मी, ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सै० अलमदार हुसैन नक़वी एडवोकेट / वरिष्ठ पत्रकार/ब्यूरो चीफ दैनिक जनमोर्चा, समाजसेवी राजेश कुरील, डॉ० पवन राव ए०आई०एम०आई०एम० आदि ने मौला अली के जीवन पर संक्षिप्त में प्रकाश डालते हुए अपने उदगार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में नवाब तक़ी (जनरल सिक्रेटरी अंजुमन सज्जादिया, रजि०), सै० ताजदार नक़वी इजी०, सिद्धार्थ कुमार गौतम, अली अब्बास नौरोज़, मुकर्रम नक़वी, सै० ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन नक़वी एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ बेंच लखनऊ, गुरू प्रसाद तिवारी, एडवोकेट हसन हैदर रिज़वी 'ख़ुर्रम', सै० सरफ़राज़ हुसैन, समाजसेवी ख़ुर्शीद आलम, जमील अहमद खां, रिज़वान हैदर, ज़ीशान अहमद, नकशब रिज़वी, राहुल कुशवाहा आदि दर्जनों नौजवानों ने परिश्रम / सहयोग करके लाभान्वित होने वाले श्रृद्धालुओ से दुआये प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए ज़िला प्रशासन / नगर पालिका की ओर से साफ़-सफ़ाई एवं पानी के छिड़काव के साथ ही एस०पी० महोदय के निर्देश पर मौके पर पुलिस बल भी तैनात था। संस्था के जनरल सिक्रेटरी सै० ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन नक़वी एडवोकेट ने ज़िला प्रशासन के सहयोग की तारीफ़ करते हुए संस्था की ओर से समस्त सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों/ नगर पालिका का शुक्रिया अदा किया।

4
1464 views