logo

गाय गिरी नाली पर या भ्रष्टाचार

छत्तीसगढ़ कोरबा -: शारदा विहार कोरबा जहाँ पर बीते दिनों मोहल्ले में कई वर्षों बाद पानी निकास हेतु नाली का निर्माण हुआ था जिसे संपूर्ण बिना किए ठेकेदार ने अपना काम यह कहते हुए बंद कर दिया कि जितना पैसा उतना काम।मोहल्ले वालों ने सवाल किया कि पैसा कौन कम दे रहा है या किसकी जेब में जा रहा है एक तो कई वर्षों के निवेदन और आवेदन के बाद निर्माण हुआ वो भी आधा अधूरा जिसमें कभी जानवर तो कभी इंसान गिर रहे हैं क्योंकि रोड के दोनों और नाली है और दोनों खुला हुआ है आज एक गाय नाली में गिर गई जिसे बड़ी मशक़्क़त के बाद निकाला गया ।अगर प्रशासन सही समय पर जगा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती है।
और साथ ही साथ कचड़े का जमावडा यही हो रहा है जिससे जन समुदाय को बीमारी एवं नाली जाम होने की समस्याएं बनी है ।कई बार पार्षद को बोला गया लेकिन उनके द्वारा अनदेखा कर दिया गया ।

5
663 views