logo

गोंडा :- हादसे में पति की मौत, पत्नी व बेटा-बेटी घायल

गोंडा-बहराइच मार्ग पर कौड़िया में मल्लापुर के पास मंगलवार देर शाम टेंपो से टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी, बेटा व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कौड़िया के सरैय्या माफी निवासी श्रीराम (35) मंगलवार शाम पांच बजे पत्नी कलावती (32), बेटे रमन (4) और छह साल की बेटी के साथ बाइक से अपनी ससुराल बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के निगोह गांव जा रहे थे। गोंडा-बहराइच मार्ग पर कौड़िया थाना क्षेत्र में मल्लापुर बाजार के पास उनकी बाइक टेंपो से टकरा गई।
हादसे में श्रीराम व कलावती के साथ ही दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी अवनीश शुक्ल ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां डाॅक्टरों ने श्रीराम को मृत घोषित कर दिया।
कौड़िया इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम ने हेलमेट नहीं पहना था। इसके चलते सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। पत्नी व बच्चों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक टेंपो छोड़कर भाग गया। टेंपो को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाया जा रहा है।
सड़क हादसों में दो युवक घायल
करनैलगंज (गोंडा)। करनैलगंज के ग्राम करुआ निवासी माधवराज (30) मंगलवार को ई रिक्शा से घर जा रहे थे। करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर एमबी सिंह कान्वेंट स्कूल के पास ई रिक्शा में बोलेरो से टक्कर लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। माधवराज को सीएचसी करनैलगंज से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं, मंगलवार शाम गोंडा-लखनऊ मार्ग पर ग्राम पिपरी में ब्रह्मचारी स्थान के निकट बाइक की टक्कर से साइकिल सवार असलम (30) निवासी सकरौरा घायल हो गए। उन्हें सीएचसी करनैलगंज में भर्ती कराया गया है।
Journalist -atul mishra

7
10016 views