logo

महिला अधिकार मंच ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर किया महादान महादान

महिला अधिकार मंच ने मकर संक्रांति के पावन पर्व किया महादान *

संवाददाता भगवानदास शाह बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर। महिला अधिकार मंच की टीम द्द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार मकर संक्रांति के पर्व पर शासकीय नंद कुमार सिंह चौहान चिकित्सालय जिला बुरहनपुर में भर्ती मरीजों ,परिजनों एवं प्रसूताओं को कंबल, चाय ,गर्म कपड़े,स्वल्पाहार आदि वितरण किया गया । मंच निरंतर निःशुल्क और निस्वार्थ सामाजिक हित , महिला उत्थान् , में निरंतर कार्य कर रहा है

आज के कार्यक्रम में निम्न सहयोगी रहे
मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह ने कहा समाज में एक दूसरे की दुख तकलीफ़ पीड़ा दर्द में सहयोग करने के लिए तत्पर खड़े रहना चाहिए
जीवन में महान बनने की अपेक्षा एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए इंसानियत ही जीवन को श्रेष्ठ बनाती है और यही सच्ची मानव सेवा ही समाज सेवा है ll

जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सांकले ने बताया मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान पुण्य का विशेष महत्व होता है और हमारे सनातन धर्म में कहा जाता है कि गर्भवती और नवजात शिशु की माता को कुछ दान देना बहुत ही पुण्य कार्य है मानव सेवा ही सच्ची सेवा है
मार्गदर्शक वरिष्ठ काउंसलर मंगला दुबे, उपधायक्ष दीपिका सोनी, लीगल एडवाइज़र अश्विनी लोंढे, सचिव भूमिका भीसे, मधु डोलतानी आदि मंच के सदस्य उपस्थित रहे ll
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से ड्यूटी नर्सिंग ऑफिसर एवम आरएमओ डॉ भूपेंद्र गौर उपस्थित रहे ll

0
222 views