महात्मा गांधी नरेगा में भारी फर्जीवाड़ा ग्राम सचिव लक्ष्मीकांत कादिया वह रोजगार सहायक नरेगा मेट आपस में मिलकर भारी फर्जी हजरियां लगाई जा रही है
ग्राम पंचायत जिजोट ब्लॉक पंचायत समिति कुचामन सिटी जिला परिषद नागौर राजस्थान ग्राम पंचायत जीजोत के ग्राम सचिव लक्ष्मीकांत कादिया व रोजगार सहायक व नरेगा मेट कौ फर्जी हजारिया लगाकर भ्रष्टाचार करने के लिए खुली छूट दे रखी है हमारे गांव में लगभग 1100 जॉब कार्ड बने हुए हैं जिसमें से ओन्ली रियल में 500 मजदूर मजदूरी करने के लिए जाते हैं बाकी 500 जॉब कार्ड का दुरुपयोग किया जाता है प्रति जॉब कार्ड धारी को 15 दिन के ₹500 दिए जाते लगभग 2200का आपस में बटवारा कर लेते हैं इस भ्रष्टाचार का ऑनलाइन हाजिरी देखने से वह मौके पर गए मजदूरों को पूछताछ करने से पता चला जिला परिषद नागौर को इस विषय का वाचन निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए