सूखापुल में तेंदुए ने दो बकरियों को बनाया निवाला संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर Updated Wed, 15 Jan 2025 12:43 AM IST
सूखापुल में तेंदुए ने दो बकरियों को बनाया निवालासंवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर Updated Wed, 15 Jan 2025 12:43 AM ISTLeopard devoured two goats in Sukhapulविज्ञापनखटीमा। सुखापुल गांव में सोमवार रात तेंदुए ने दो बकरियों को निवाला बना लिया। एक बकरी को तेंदुआ गोशाला से घसीटकर जंगल में ले गया जबकि दूसरी बकरी को ग्रामीणों के शोर मचाने पर मृत अवस्था में छोड़ गया। इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं।गांव निवासी ममता कठायत की गोशाला में सोमवार रात तेंदुए ने एक बकरी को निवाला बना लिया। ग्रामीण हल्ला करते हुए जंगल की ओर गए लेकिन अंधेरे में अधिक दूर तक नहीं जा सके। इससे पहले शाम के समय गांव के ही बहादुर सिंह खोलिया की बकरी को तेंदुए ने मार डाला। पूर्व ग्राम प्रधान दान सिंह धामी और समाजसेवी हरीश रुमाल ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि सूखापुल गांव के लोहियाहेड मार्ग के आसपास वन विभाग की ओर से कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।