logo

महाराष्ट्र में मजदूरी करने गए मजदूरों को बंधुआ बना लिया गया एसडीम को परिवारजन वह गांव पटेल ने आवेदन दिया

आज 14 जनवरी को ग्राम पंचायत कलालदा सेंधवा के पटेल वी परिवार जन सेंधवा के एसडीम महोदय को आवेदन के द्वारा महाराष्ट्र में पलायन कर तिहाड़ी मजदूरी करने गए थे महाराष्ट्र के ग्राम माल्शिरस तहसील अक्लोट जिला सोलापुर में गाना कटाई के कार्य मजदूरी करने गए थे कूल कूल 38 लोग जिसमे 19 पुरुष महिलाएं एवं 11 बच्चों को बंधुआ बना लिया गया और उनके साथ- बिना कारण से मारपीट की जाति भूख प्यासा रखा जा रहा है मजदूरी भी नहीं दी जा रही है ना ही राशन पानी और महिलाओं को पुरुष से अलग रखा जा जा रहा है जिससे हमें उनके शारीरिक शोषण किए जाने की आशंका है उनमें से 6 लोग उनके बंधन से भाग कर आए हैं उन्हीं के द्वारा यह जानकारी हमें मिली है एसडीम महोदय से अनुरोध उचित करवाई कि माग की जाए

43
2573 views