logo

आजमगढ़ में भी महाकुंभ की खुशी में महोत्सव कार्यक्रम आयोजित रहा

दो दिवसीय रामायण महोत्सव के द्वितीय वर्ष में बाबा भंवरनाथ प्रांगण में दीप प्रज्वलन के साथ-साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य रूप से श्री अयोध्या धाम से पधारे श्री भागवत सेवा आश्रम से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुक्तामणि शास्त्री जी परमपूज्य रामभद्राचार्य जी के शिष्य जौनपुर शीतला धाम चौकिया के महंत परम पूज्य विनय दास जी महाराज किनाराम बाबा आश्रम के महंत परम पूज्य 1008 श्री विनय दास जी महाराज भागवत कथा वाचक परम पूज्य गणेश जी महाराज चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत जी प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह शंभू दयाल सोनकर अमित संगीत महाविद्यालय के निर्देश गुरु अमित ओझा एवं हथीया ग्राम सभा के प्रधान जय सिंह सोनकर के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ रामायण महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रमुख रूप से वित्त एवं प्रशासन अधिकारी श्री आजाद भगत सिंह जी सदर विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव जी डॉ प्रवीण सिंह समाजसेवी गोविंद दुबे अरविंद सिंह ( जिला उपाध्यक्ष) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आजमगढ़ अरविंद सिंह महाराणा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेदा भोजपुरी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामायण महोत्सव के सहसंयोजक संतोष सिंह समेंदा डी.एन. सिंह राजपूत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह जिला अध्यक्ष सत्य सिंह परिहार अनिल सिंह काकन बलवंत सिंह सोहवल आलोक सिंह पालीवाल विपिन सिंह पालीवाल एवं जनपद के अन्य गण मन लोग उपस्थित रहे! प्रमुख कलाकारों में सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेंद्र सुगम जी वाराणसी सुप्रसिद्ध भजन गायक दीपक तिवारी जी भदोही अंतरराष्ट्रीय गायक राजन तिवारी वाराणसी बलिया की गायिका प्रिया वर्मा गोरखपुर से आए कलाकारों में अरुण संगम जयहिंद ज्योति भीमसेन सज्जू दीपक दीवाना म्यूजिक डायरेक्टर अवनीश अवस्थी गोलू जी उपस्थित रहे वहीं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लव कुश कांड पर मंचन किया तो श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति के सदस्यों में राजू राजमाही की टीम ने राम जन्मोत्सव श्री रामचंद्र जी का विवाह एवं भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन पर मंचन कर लोगों को भाव विभोर कर दिया! मंच संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद शर्मा मधुकर ने किया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मद्धेशिया एवं सहयोगी सरजू गोंड के देखरेख में प्रथम दिन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ! श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति के संस्थापक भजन गायक कथावाचक राठौर उमेश दास जी ने बताया कि रामायण महोत्सव आयोजन करवाने का एकमात्र उद्देश्य है कि जन-जन में प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरित्र का स्थापना किया जाए एवं समाज का प्रत्येक व्यक्ति भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें उन्होंने बताया कि जीवन को अगर सुख में बनाना है तो अपने जीवन से तीन चीज को निकलना होगा जीवन में मांसाहार मदिरापान एवं पर स्त्री गमन को जिस दिन हम लोगों ने निकाल दिया उस दिन हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा!हमें प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरित्र से सीखना होगा एवं जन जन तक पहुंचाना होगा!संस्था के सदस्यों में प्रमुख रूप से राजन गोंड जितेंद्र गौड़ रूपेश चौहान विपिन पांडे राजू राज माही आरती माही संतोष सांवरिया उपस्थित रहे तो वही संगीत पर हरिहरपुर घराने से तबला के मर्मज्ञ राजेश मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय बैंजो वादक दीनानाथ वलीदपुरी बृजेश यादव दुर्ग विजय कुमार रजनीश विश्वकर्मा रितिक शर्मा राकेश चौबे संगम वाराणसी अतुल मद्धेशिया मऊ अविनाश चतुर्वेदी संजय पांडे शांडिल्य संतोष सांवरिया अंशिका साहनी राकेश प्रवीण सिंह वरिष्ठ नेता भाजपा व सामाजिक कार्यकर्तामहुआ टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध जुड़वा भाई चन्दन नंदन राय एवं पुनः महुआ टीवी से सौरभ श्रीवास्तव ने शानदार प्रस्तुति दी दर्शक भाव विभोर हो गये श्री राम कथा वाचक परम पूज्य अंकित चतुर्वेदी जी महाराज परम पूज्य हरमोहन पांडे जी महाराज उपस्थित रहे।
पत्रकार अम्बिका कुमार आजमगढ़ी

0
98 views