नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों/ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने
.हजारों लीटर पानी हो रहा प्रतिदिन वेस्ट
मुजफ्फरनगर/जानसठ बिग ब्रेकिंग न्यूज़। एक्सक्लूसिव खबर।
*पानीपत खटीमा राजमार्ग पर टूटी पड़ी पानी की पाईप लाईन दे रही हादसों को न्यौता*! नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों/ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने, हाईवे निर्माण में टूटी पाइपलाइन के ऊपर ही बना दी सड़क अब बह रहा हजारों लीटर पानी वेस्ट,मोदी/योगी सरकार की महत्वकांशी योजना हर घर नल से जल को भी लगाया जा रहा पलीता।
जानसठ/मु0 नगर।
*उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में नेशनल हाइवे अथॉरिटी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने पानीपत खटीमा राजमार्ग के नाम से बनाए गए हाईवे में बरती जा रही है बड़ी लापरवाहियां यहां बिना सांकेतिक बोर्ड के ही जहां एक तरफ बना दिया गया गलत कट जिसमे रॉन्ग साइड वाहन चालक आ जा रहे है और यहां कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ पानी की टूटी पाइप लाइन पर ही बना दी गई लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क जो अब फिर से फुट गई है और यहां हजारों लीटर पानी तो वेस्ट हो ही रहा है वहीं दो पहियां वाहन चालकों सहित चार पहियां वाहनों को भी हादसे का लग रहा है डर अब मामले में SDM जानसठ ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है*।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के क़स्बा जानसठ का है जहां करीब 10,15 दिनों से पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित तहसील के ठीक सामने पानी की पाईप लाईन फूटने के चले जहाँ हजारों लीटर पानी रोजाना वेस्ट हो रहा है तो वहीं दो पहियां वाहन चालकों सहित चार पहियां वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो यहां 10- 15 दिनों पूर्व से पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित तहसील के ठीक सामने यह पाइपलाइन फूटी पड़ी है लेकिन स्थानीय नगर पंचायत सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े लोग इस तरफ देखने को तैयार नहीं है ।
लोगों का कहना है कि यहां पुराने समय की पाइपलाइन पर ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क निर्माण कर दिया गया है अब आलम यह है कि दबाव पड़ने पर यह पानी की पाइपलाइन फूट गई है जिसके चलते हजारों लीटर रोजाना पानी वेस्ट हो रहा है यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल की महत्वकाशी योजना को भी पलीता लगाया जा रहा है।
उधर मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 आबिद सहित नगर पंचायत ईओ मनीष वर्मा का कहना है कि देखिए यह पानीपत खटीमा राजमार्ग का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों द्वारा किया गया है हम लोग इसमें किसी भी तरह का कोई भी कार्य नहीं करा सकते हैं यहां जो भी कार्य किया जाएगा वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा।
उधर मामले में जब एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है उन्होंने इस पूरे मामले से नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों से बात की है जल्द ही इस पाइपलाइन को ठीक करा मार्ग को सही करा दिया जाएगा ।
वही जब एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार से सिखेड़ा गंग नहर के पास हाईवे अथॉरिटी द्वारा गलत कट खोले जाने और लोगों के रॉन्ग साइड जाकर यू टर्न करने की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की इस बारे में जानकारी की जायेगी और इसमें कट सम्बंधित मामले को भी ठीक कराया जायेगा।
बता दे यहां पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित गंग नहर पटरी मार्ग पर बड़ी लापरवाही देखी गई है जो लोग दिल्ली से हरिद्वार गंग नहर पटरी मार्ग से हरिद्वार की तरफ जाते हैं उनके लिए यहां कोई संकेतक बोर्ड नही है जिस कारण लोग रॉन्ग साइड कट खुला देख सही दिशा में ना जाकर पहले रॉन्ग साइड जाते हैं और उसके बाद फिर से गलत यू टर्न करके गंग नहर की तरफ हरिद्वार की दिशा में निकल जा रहे हैं ।
इस तरह गंग नहर पटरी मार्ग से पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गलत दिशा में आना और जाना करने वाले दो पहिया वाहन चालकों सहित चार पहिया वाहन चालकों के लिए कभी भी भीषण सड़क हादसे का सबब बन सकता है।।
विजवल/फ़ोटो
बाईट: 1,2,3 स्थानीय निवासी गण जो पानी की फूटी पाईप लाईन के बारे में जानकारी दे रहे है।।
निशांत काम्बोज।
9837273076