Banda News: सवारियों से भरा ई रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलटा, दो घायल
बांदा। सवारियों से भरा ई रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलट गया। रिक्शे में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।देहात कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव निवासी राकेश यादव (36) व कमलचंद्र विश्वकर्मा समेत चार लोग सोमवार की शाम पांच बजे करीब बांदा से गांव जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के पास ई रिक्शा डिवाइडर से टकरा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार दोनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य को मामूली चोट आईं थीं, वह अपने गांव चले गए। संवाद