logo

हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयन्ती मैं महाकुंभ जाएगी शिवसेना की भवानी सेना की जिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा

शिवसेना भवानी सेना की आपात कालिन बैठक डोरी नगर में हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर प्रमुख महेश चन्द्र शर्मा ने की। भवानी सेना की जिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा ने ऐलान किया कि महाकुंभ में होने वाले हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे की जन्म जयन्ती एवं सन्तों के सानिध्य में होने वाले चिंतन शिविर में दजर्नो भवानी सेना की कार्यकर्ता महाकुंभ में 23.01.2025 में शामिल होंगी और सनातन हिन्दुत्व की रक्षा की शपथ लेंगी। 22.01.2025 की शाम को ट्रेन द्वारा प्रयागराज के लिये प्रस्थान किया जायेगा।
बैठक में ज्योती देवी, रजनी गोस्वामी, भगवती देवी, गयादेवी, मीरा शर्मा, सुनीता देवी. मुन्नी देवी, पूजा देवी, संध्यादेवी, बबली शर्मा, लज्जा देवी आदि थी।
नोटः- शिवसेनिको का मार्ग दर्शन प्रवेश सचिव मांगेराम शर्मा करेंगे।
गीता देवी
गीता शर्मा

31
3652 views