logo

पिता की स्मृति दिवस पर जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।

पिता की स्मृति दिवस पर जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा)।हिलसा प्रखंड के अरपा पंचायत अंतर्गत चकहजारी गांव में समाजसेवी स्व: शैलेश कुमार उर्फ मुन्ना के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। समारोह में पहुंचे लोगों ने स्व. शैलेश के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके पुत्र निशांत कुमार के द्वारा पिता के स्मृति दिवस पर सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशांत कुमार ने कहा कि हमारे पिता का तीसरा स्मृति दिवस पर सैंकड़ो गरीब असहाय,निर्धन, व विकलांग को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है। एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। हमारे पिता स्व: शैलेश कुमार ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि उनके ही दिखाए रास्ते पर चलते हुए आज हम गरीबों की मदद कर रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि समाज उन्हें सदैव याद करता है जो सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। मानवता की सेवा ही सभी धर्मो का मूलमंत्र है। समारोह के दौरान दो सौ से ऊपर गरीबों तथा असहाय के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। वही डॉ नीरज कुमार के द्वारा सैकड़ो लोगों को शिविर के माध्यम से बीपी और शुगर जांच सहित स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने लोगों को ठंड के मौसम से होने वाले बीमारियों से बचाव एवं सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार,सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, धीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रिंस कुमार, नागेंद्र कुमार, मोनू कुमार, समीर कुमार, राजा कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

3
1505 views