logo

डिंडोरी न्यूज़. मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया

डिंडोरी. डिंडोरी जिला के नजदीक ग्राम पंचायत घनाघाट के अंतर्गत रामघाट में प्रत्येक साल मकर संक्रांति पर मेले का आयोजन किया जाता है डिंडोरी मुख्यालय का सबसे बड़ा केंद्र यही मेला है जो भी भक्तजन इस मेले पर आते हैं सबसे पहले मां नर्मदा जी का दर्शन कर मेले का आनंद उठाते हैं इस समय कुंभ का महीना है ऐसे समय में मेले पर भारी भीड़ देखा गया ग्राम पंचायत एवं यातायात पुलिस के द्वारा तालमेल ना होने कारण यातायात मैं भारी परेशानी देखा गया

129
12870 views