logo

दस बार शिकायत फिर भी नही मिला समाधान

आइमा समाचार

बदायूं। कादरचौक थाना समाधान दिवस में आए ग्रामीणों ने कहा कि दस बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण लेखपाल नहीं करा सके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल ही समाधान कराना नहीं चाहते। एक बार फिर जांच का आश्वासन दिया गया है। उधर, डीएम-एसएसपी ने बिनावर में बैठकर जनता की समस्याएं सुनीं।

महीने के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन हुआ। बिनावर थाने पर डीएम और एसएसपी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण कराने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना दिवस में 14 शिकायतें आई। इसमें चार का मौके पर निस्तारण हो

थाना दिवस में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद की आईं

सका। थाना दिवस में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी आई। वहीं कादरचौक थाने पर आयोजित समाधान दिवस में गांव

बिल्सी कोतवाली में समस्याएं सुनते सीओ और तहसीलदार। संवाद

मुहम्मदगंज के लोगों ने शिकायंती पत्र दिया। बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर साप्ताहिक बाजार लगता है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर कर लिया है। कुछ पर निर्माण चल रहा है। बाजार की भूमि को खाली कराने, अवैध निर्माण

लेखपाल से शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ। ग्रामीणों ने एसडीएम और धाना समाधान

साधु ओ

विल्सी थाने में एक शिकायत का मौके पर हुआ निरांकरण

बिल्सी। थानां समाधान दिवस में तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता और सीओ उमेश चंद्र ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मात्र छह शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए लिए लेखपाल ले और पुलिस टीम का गठन करते हुए मौके का निस्तारण करने के निर्देश दिए। संवाद पर जाकर समस्या

सीयूजी नंबर बंद मिला तो होगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में शिकायत सुनते समय अधिकारियों को

चेताया कि सीयूजी नंबर को हमेशा खुला रखें। कॉल प्राप्त होने पर आवश्यक रूप से कॉल को रिसीव करें। डीएम म ने ने कहा कि फरियादी बड़ी आस से समस्याओं के निस्तारण के लिए आते हैं, इसलिए उनकी समस्याएं सुनकर गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं। पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करें। किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्य अधिकारियों को अवश्य दें, ताकि बाद में यह कोई विकराल रूप न ले।

और अतिक्रमण को लेकर जब विरोध किया गया तो बाजार में ठेला लगाकर चाट-पकौड़ी वालों को दबंगों ने भगा दिया।

दिवस में लगातार कई बार शिकायत की। आरोप है कि लेखपाल को दोहरी नीति से निस्तारण नहीं हो सका। शिकायत करने वालों में सुरेश, रामौतार, श्रवण शर्मा, दुलार, सुनील गुप्ता, कल्लू गुप्ता आदि शामिल रहे

0
5 views