logo

पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्यो की हुई समीक्षा

सिद्धार्थनगर । पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी तहसीलों में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की गई ।  

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची का मिलान कर लें कि कितने मतदाताओं का नाम विलोपित हुए और कितने मतदाताओं का नाम सम्मिलत हुआ है ।

यदि कोई अन्तर आता है तो मतदाता सूची का नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें। नये मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा छूटे हुये नामों को सम्मिलित करने का कार्य सुनिश्चित किया जाये साथ ही जिन लड़कियों की शादी हो गयी है उनके नाम को विलोपित किये जायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील शोहरतगढ़ एवं तहसील नौगढ़ में वोटर लिस्ट अधूरा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को अवश्य सूचित करें।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  सीताराम गुप्ता, समस्त तहसीलों पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व बीएलओ की उपस्थिति रही।

126
14660 views