logo

बालेसर में कोहरे के आगोश में बरस रहे बादल आस-पास गांवों में कोहरे की चादर ने ढक दिया।

जोधपुर (बालेसर) 10 जनवरी को एक्टिव हुए मौसम ने बालेसर को कोहरे की चादर से ढक दिया है। इसका असर आस पास गांवों में भी घना कोहरा और बूंदा बांदी रहेंगी।
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मंगलार को दिनभर बदली छाए रहने से घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बा के लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाने की मांग की है। बालेसर कस्बे के टीकम गोयल नेनाराम गोयल विकास जोशी दिनेश विष्णु जोशी माणक बाघेला सतीश लखानी आदि का कहना है कि नए साल के शुरुआती सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल गया है। पछुआ हवा चलने से कोहरा के साथ हो रही सुबह से गलनभरी ठंड का असर बढ़ गया है। उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदारों से वार्डों के मुख्य रास्ते पर अलाव जलाने की मांग की है।

33
4484 views