logo

14-1-2025 से "माघ मास" "सुख समृद्धी" पाने के लिए करना पड़ेगा.....पण्डित अंशु देवगण




मान्यता के अनुसार माघ के महीने में भगवान विष्णु माता लक्ष्मी
और सूर्य देव की पूजा करने वाले जातक के सभी कष्ट खत्म हो
जाते हैं तथा उसे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
इस महीने हिंद धर्म के कईे प्रमुख व्रत
और त्योहार जैसे कि बसंत पंचमी, षटतिला एकादशी,
गुप्त नवरात्र आते हैं। जिनमें तीर्थ स्नान, दान और पूजा-
पाठ करने से व्यक्ति जन्म-मरण के बंधनों से मुक्त होता है
तथा उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पद्म पुराण के अनुसार
ऐसा कहा गया है कि माघ महीने में जप, होम और दान का
विशेष विधान और महत्व है। इस महीने में किए गए
धार्मिक अनुष्ठान और मांगलिक कार्य सिद्ध होते
मान्यताओं के अनुसार माघ माह के हर शनिवार को काली


उड़द और काले तिल का दान करना शुभ माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इससे जातक को भगवान शनि देव


की कृपा प्राप्त होती है साथ ही उसे कंगाली से छुटकारा
मिलता है। शास्त्रंके अनुसार माघ माह में प्रतिदिन
शिवलिंग का काले तिल और जल से अभिषेक करने और


मंत्रो का जाप करने से व्यक्ति को रोग-दोषों से छुटकारा
मिलता है।

0
84 views