logo

(किसान रजिस्ट्री) सर्वर डाउन होने से सीएससी संचालक रात भर जगकर किसानो के पंजीकरण कर रहे हैं।

किसान फार्मर रजिस्ट्री करने को गांवों की ओर दौड़ लगा रहे सीएससी संचालक
आइमा मीडिया सोनभद्र

सोनभद्र : किसान फॉर्मर रजिस्ट्री भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें सभी किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तभी किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकता हैं।
वही सर्वर डाउन होने से सीएससी संचालक रात भर जगकर किसानो के पंजीकरण कर रहे हैं।

कृषि विभाग के अनुसार किसानों को अप्रैल में मिलने वाली उर्वरक (खाद). कृषि ऋण का रिनोवल नए कृषि लोन, गन्ना पर्चियां, धान गेहूं आदि फसलों को बेचने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है।
अब तक जिले में 55000 हजार किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री हो सकी
वहीं जिले में 1 लाख 63 हजार किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री होनी है।
यह अकड़ा 11 जनवरी तक का है।
दिन में सर्वर डाउन चलने से जनसेवा प्रभारी रात में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर रहे।
रात में ओटीपी लेकर पंजीकरण पूर्ण कर रहे है।

https://upfr.agristack.gov.in/farmer®istry&up/#/ लिंक पर जाकर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं।
वही गांवों में कर्मचारी अधिकारी देर रात तक भ्रमण कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
जिससे पंजीकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

सम्मान निधि पाने के लिए कराएं फार्मर रजिस्ट्री

पीएम किसान सम्मान निधि सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के तहत फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
बेवसाइड ठीक से न चलने की वजह से जिले के लगभग पचास प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो सकी। किसान सम्मान निधि से पात्र किसान वंचित न हो इसके लिए कृषि विभाग 18 जनवरी तक फॉर्मर रजिस्ट्री को शत प्रतिशत कराने में जुटा है।

फॉर्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर जिले के सभी वी एल ई का एक्टिव होना अनिवार्य है।
जिन वी एल ई के द्वारा अभी तक एक भी फॉर्मर का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें।
जिससे किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

आशीष पाण्डेय, जिला प्रबन्धक सीएससी, सोनभद्र

सम्मान निधि पाने के लिए किसान 18 जनवरी तक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री करा लें जिससे उनके बैंक खातों में बिना रुकावट सम्मान निधि आ सके। शाम 4 बजे से सुबह 10 बजे तक सर्वर ठीक से काम कर रहा है।

सीएससी संचालक:- अमित सिंह, महुआव कला, मारकुण्डी, सोनभद्र (9125700050)

44
4308 views