logo

दिसम्बर-जनवरी में केंचुआ जैविक खाद की बिक्री से लाखों की आय

गाँवो में बनाये गये कचरा प्रबंधन के आरआरसी सेन्टर न केवल कचरे से निजात पा रहे है। वह कचरे से वर्मीकम्पोस्ट केंचुआ खाद से बिक्री कर आय का अतिरिक्त माध्यम बन चुकी है।
जानसठ ब्लाक की दर्जनों ग्राम पंचायतों ने दिसम्बर-जनवरी में लाखो रुपये रुपये के केंचुआ खाद की बिक्री कर आय का अतिरिक्त माध्यम तैयार किया है। एडीओ पंचायत धर्मसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मेहलकी ने 11, कवाल ने 10, तीसंग ने 52 सौ, सिखेड़ा ने पांच हजार, सिकंदरपुर ने 35 सौ, चुडियाला ने पांच हजार, जटवाड़ा ने तीन हजार, बेहड़ा आस्सा ने तीन हजार, हंसावाला ने पांच हजार, रामराज ने छह हजार, सलारपुर ने पांच हजार, चुडियाला ने पांच हजार, मुझेड़ा ने दो हजार, कासमपुर खोला ने चार हजार, खुजेड़ा ने 32 सौ, टण्ढेडा ने दो हजार, कैलापुर जसमोर ने 38 सौ विभिन्नत ग्राम पंचायतों ने अपने प्रयास से केंचुआ खाद बिक्री कर लाखों रुपये की आय कर कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राम पंचायतों को सम्पन्नता की ओर बढ़ाने में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह खाद जमीन की उर्वरक शक्ती बढ़ाने में सहायक है। इससे भूमि की जलधारण क्षमता में भी सुधार होगा।

1
1077 views